
आपको बता दें कि आगामी दीपावली पर्व को लेकर शनिवार को रामनगर में खाद्य विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दूध दही पनीर के 6 नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा विभाग की कार्रवाई के बाद मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया इस संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर एवं कालाढूंगी के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान ने बताया कि मुख्यमंत्री तथा आयुक्त एवं अपर आयुक्त, संयुक्त , खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन देहरादून के निर्देश पर टीम द्वारा हल्दुआ चैक पोस्ट पर बाहरी क्षेत्रों से दूध दही पनीर मावा लाने वाले दर्जनों वाहनो की जांच की गई निरीक्षण में सरकारी एवं प्राइवेट बसों, छोटा हाथी एवं अन्य वाहनों जिनमें खाद्य पदार्थों की सप्लाई/आपूर्ति होती है ,से 25 किलो मावा,60 किलो पनीर,150 लीटर दूध 40 किलो क्रीम पाई गई जिसकी जांच की गई संदेह के आधार पर जनहित में प्रयोगशाला विश्लेषण हेतु – दूध ,पनीर ,दही,खोया के कुल 06 नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने की कार्रवाई कीगई है उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा तथा जो भी विभाग की नियमों की अनदेखी करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।