
त्यौहारी सीजन के मद्देनजर हरिद्वार में जीएसटी डिपार्मेंट भी हरकत में आ गया है। हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र में दूसरे राज्यों से आने वाले संदिग्ध माल से लदे कई ट्रैकों को रोककर जांच की गई तो माल के बिल और दस्तावेज नहीं मिल पाए। जिसके बाद विभाग के द्वारा माल का मूल्यांकन कर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जा रही है। जीएसटी के अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के सीजन में कर चोरी कर माल के ट्रांसपोर्ट किए जाने के मामले बढ़ जाते हैं। जिसके मद्देनजर विभाग की टीमें संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही हैं।