
देहरादून। आगामी त्योहारी सीजन में शहर की सड़कों पर बढ़ने वाले यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए देहरादून पुलिस ने विस्तृत “फेस्टिव सीजन ट्रैफिक प्लान” जारी किया है। इस योजना का उद्देश्य शहरवासियों को जाम की समस्या से राहत दिलाना और सुरक्षित, सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखना है,इसी के साथ दून पुलिस ने संदेश दिया है कि “धैर्य रखें, नियमों का पालन करें”सबसे व्यस्त माने जाने वाले पलटन बाजार, धामावाला,मच्छी बाजार और पीपलमंडी क्षेत्रों को इस बार पूर्ण जीरो ज़ोन घोषित किया गया है। यहां सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक किसी भी प्रकार के लोडिंग वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। दुकानदारों के लिए विशेष टोकन सिस्टम की व्यवस्था की गई है, जबकि आम वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
त्योहारी भीड़ को देखते हुए शहरभर में कई पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। सहस्त्रधारा, राजपुर, रायपुर, चकराता रोड, ईसी रोड और पटेलनगर क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग पॉइंट तय किए गए हैं — जिनमें एमडीडीए कॉम्प्लेक्स, जनपथ कॉम्प्लेक्स, मंगला देवी इंटर कॉलेज, राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स, दरबार साहिब और नगर निगम परिसर प्रमुख हैं। दोपहिया वाहनों के लिए गांधी इंटर कॉलेज और सीएनआई स्कूल में विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है।
भीड़भाड़ की स्थिति में कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन की व्यवस्था लागू की जाएगी। सर्वे चौक, घंटाघर, धर्मपुर और रायपुर रोड पर ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। पलटन बाजार की दिशा में केवल एक-तरफा आवागमन रहेगा ताकि वाहनों की कतारें न लगें।
इसके साथ ही एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि वे निजी वाहनों का प्रयोग केवल आवश्यकता पड़ने पर ही करें और अधिकतम संभव हो तो विक्रम, ई-रिक्शा और सिटी बसों जैसी सार्वजनिक सेवाओं का उपयोग करें,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नो-पार्किंग जोन में वाहन न खड़ा करें और अनावश्यक हॉर्न का प्रयोग न करें।
इसके साथ ही यातायात पुलिस ने सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स संचालकों को अपने परिसर की बेसमेंट पार्किंग जनता के लिए खुली रखने के निर्देश दिए हैं।
ट्रैफिक नियंत्रण कक्ष से निगरानी के लिए 29 एएनपीआर कैमरे,105 आरएलवीडीऔर 9 एसवीडीएस कैमरों की मदद से ऑनलाइन चालान प्रणाली सक्रिय की गई है,साथ ही 10 मोबाइल ट्रैफिक टीमें, फ्लेक्स बैनर, साइन बोर्ड और एफएम रेडियो प्रसारण के जरिए लोगों को रियल टाइम अपडेट दिए जाएंगे।