
खबर है ऊधम सिंह नगर के बाजपुर से बता दें कि राइस मिलर द्वारा किसानों का धान P R, 126 खरीदने से इनकार करने पर आक्रोशित किसानों ने भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा के नेतृत्व में अनाज मंडी में आरएफसी कुमाऊं प्रभारी लता मिश्रा का शनिवार को घेराव कर निस्तारण करने की मांग की। जिस पर एक घंटा लगभग बैठक चलने के बाद किसानों एवं राइस मिलरो की सहमति बनी प्रति कुंतल पर 4 किलो धान कटौती करने पर बनी। इस दौरान आरएफसी प्रभारी लता मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया। काफी देर तक किसानों और राइस मिलरो की बहसबाजी होती रही। वही किसानों का कहना है कि अगर किसानों को किसी भी तरह की आगे कोई भी समस्या आती है तो किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।और काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।